आजमगढ़ की बेटी ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया जिले का मान

Youth India Times
By -
0

 







बड़ी बेटी एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप दे रही हैं अपनी सेवाएं
आजमगढ़ : जनपद के लालगंज तहसील के ग्राम सभा भोपालपुर की नंदिनी प्रजापति ने मुंबई में सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की परीक्षा प्रथम प्रयास में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे आजमगढ़ जिले का नाम रोशन किया है। नंदिनी के पिता अवधनाथ प्रजापति, जो मुंबई के घाटकोपर में एलआईसी एडवाइजर के रूप में कार्यरत हैं, ने अपनी बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया।
अवधनाथ की बड़ी बेटी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और एक निजी कंपनी में अपनी सेवाएं दे रही हैं। वहीं, छोटी बेटी नंदिनी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सीए की कठिन परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। अवधनाथ ने बताया, "हमने अपनी पूरी जिंदगी बच्चों की पढ़ाई पर समर्पित की। आज नंदिनी ने मुंबई में हमारा, हमारे गांव और पूरे जनपद का मान बढ़ाया है।"
नंदिनी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उनकी इस सफलता पर शुभचिंतकों का बधाई देने का सिलसिला जारी है। नंदिनी की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे आजमगढ़वासियों को गर्व का अनुभव कराया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)