आजमगढ़ : जीडी ग्लोबल स्कूल में "आविर्भाव" प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

Youth India Times
By -
0

 







प्रदर्शनी विज्ञान और तकनीक के प्रचार का मंच : गौरव अग्रवाल, प्रबंधक
आजमगढ़ : जीडी ग्लोबल स्कूल, करतालपुर में रविवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत ज्ञान, विज्ञान, कला, हिंदी, अंग्रेजी, गणित और सामाजिक विज्ञान पर आधारित शैक्षिक प्रदर्शनी "आविर्भाव" का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर उपजिलाधिकारी नरेंद्र गंगवार ने विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल और प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे के साथ किया।
प्रदर्शनी में कुल 231 मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिनमें भौतिकी में अल्ट्रासोनिक रडार सिस्टम, हाइड्रोलिक जेसीबी, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, रसायन विज्ञान में स्थिर विद्युत अवक्षेपण, ऑक्सीहाइड्रोजन, जीवविज्ञान में हाइड्रोपोनिक्स, TENS सेंसर, अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र, गणित में डेरिवेटिव हाउस 3डी मॉडल, त्रिकोणमिति कॉर्नर, चित्रकला में मीराबाई की प्रतिमा, द्रौपदी चीर हरण, हिंदी में धर्मवीर भारती का संस्मरण "काले मेघा पानी दे", फणीश्वरनाथ रेणु की कहानी "पहलवान की ढोलक", रघुवीर सहाय की कविता "कैमरे में बंद अपाहिज", अंग्रेजी में "द लॉस्ट चाइल्ड", सामाजिक विज्ञान में लोकतंत्र प्रणाली, हड़प्पा सभ्यता, और वाणिज्य में सठियांव चीनी मिल, जीएसटी, विशेष आर्थिक क्षेत्र जैसे मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे।
मुख्य अतिथि नरेंद्र गंगवार ने बच्चों की जिज्ञासु प्रवृत्ति और ऊर्जा की सराहना करते हुए कहा, "ये बच्चे देश के भविष्य और राष्ट्र के कर्णधार हैं। उन्हें राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए।" निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने बच्चों के कौशल की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने प्रदर्शनी को विज्ञान और तकनीक के प्रचार का मंच बताया, जो बच्चों की प्रतिभा को समाज तक पहुंचाता है। प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप यह प्रदर्शनी कला समावेशी और अनुभवात्मक शिक्षण को बढ़ावा देती है। उन्होंने बच्चों में राष्ट्र प्रगति और जीव कल्याण की भावना जगाने पर जोर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)