आजमगढ़ : नदी किनारे गोवंश काटने के मामले में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Youth India Times
By -
0






प्रतिबंधित गोवंश काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
आजमगढ़। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज कस्बे में नदी के किनारे प्रतिबंधित गोवंश काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नदी किनारे गोवंश के अवशेष बरामद किए गए। वायरल वीडियो में सलीम कुरैशी नामक युवक बयान देते हुए दिखाई दे रहा है, जिसमें वह अपनी गलती स्वीकार करते हुए दो अन्य युवकों, फैजान और जितेंद्र उर्फ पियर का नाम ले रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गोवंश अवशेष का सैंपल प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा गया है। बरामद मांस को दफना दिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों—सलीम कुरैशी, फैजान और जितेंद्र उर्फ पियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)