आजमगढ़: जिले में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला अहिरौला थाना क्षेत्र का है, जहां दो आरोपियों ने रात के समय नाबालिग को निशाना बनाया। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात करीब 2 बजे जब वह शौच के लिए घर से निकली थी, तभी अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसका मुंह दबाकर जबरन बाइक पर बैठा लिया।
आरोपियों ने नाबालिग को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास फुलवरिया के सुनसान इलाके में ले जाकर रातभर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। सुबह होने पर आरोपी पीड़िता को छोड़कर फरार हो गए, साथ ही चेतावनी दी कि यदि इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे।
डरी-सहमी पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों ने तत्काल अहिरौला थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस घटना से इलाके में आक्रोश है और लोग दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।