पहले पति पर चलवाई गोलियां, देवर की भी मौत, फिर सास को उतारा मौत के घाट

Youth India Times
By -
0

 







अवैध संबंधों के चलते पूरे परिवार को किया तहस नहस
सोनम रघुवंशी से भी खतरनाक निकली यह महिला
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। 29 वर्षीय पूजा जाटव ने अपनी सास सुशीला देवी (55) की हत्या की साजिश रचकर पूरे परिवार को तबाह कर दिया। यह मामला पहली नजर में डकैती जैसा लग रहा था, लेकिन पुलिस जांच में हत्या, अवैध संबंध, और संपत्ति के लालच की सनसनीखेज कहानी सामने आई। पुलिस के अनुसार, पूजा ने अपनी बहन कमला (उर्फ कामिनी) और उसके प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर 24 जून 2025 को कुम्हरिया गांव में सुशीला देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या को डकैती का रूप देने के लिए घर से 8 लाख रुपये के गहने और नकदी भी लूटी गई। पूजा और कमला को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अनिल वर्मा फरार था। मंगलवार रात पुलिस ने अनिल को चोरी के गहने बेचने की कोशिश करते समय पकड़ा, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अनिल घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।पूजा की खौफनाक हिस्ट्री: पति, देवर, और जेठ के साथ संबंध पुलिस पूछताछ में पूजा की आपराधिक पृष्ठभूमि ने सभी को हैरान कर दिया। 11 साल पहले मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में पूजा की शादी रमेश नामक व्यक्ति से हुई थी। झगड़ों के बाद पूजा ने भाड़े के गुंडों से रमेश पर गोली चलवाई, लेकिन वह बच गया और पूजा के खिलाफ केस दर्ज हुआ। इसके बाद पूजा झांसी में अपने देवर कल्याण के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रही। कल्याण की संदिग्ध मौत के बाद पूजा ने अपने जेठ के साथ अवैध संबंध बनाए।जमीन के लालच में सास की हत्या ससुर अजय के पास 16 बीघा जमीन थी, जिसमें से 8 बीघा पूजा को मिलना था। वह इसे बेचकर ग्वालियर में बसना चाहती थी, लेकिन सास सुशीला ने इसका विरोध किया। सास को रास्ते से हटाने के लिए पूजा ने अपनी बहन और अनिल के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि पूजा ने हत्या के समय ग्वालियर में होने का दिखावा किया ताकि उस पर शक न जाए।पुलिस की कार्रवाई और जांच टहरौली थाना पुलिस ने पूजा, कमला, और अनिल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अब पूजा के आपराधिक इतिहास और अन्य संभावित संलिप्तताओं की गहन जांच कर रही है। इस मामले ने पूजा को झांसी की सबसे खतरनाक अपराधी के रूप में चर्चा में ला दिया है, जिसके कारनामों ने रिश्तों की पवित्रता को कलंकित किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)