आजमगढ़ में जंगली जानवर का आतंक, 10 बकरियों को बनाया शिकार

Youth India Times
By -
0

 







भेड़िया या तेंदुआ की आंशका, गांव में दहशत का माहौल
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। जिले के फूलपुर तहसील के सरैया भटपुरवा गांव की नट बस्ती में बुधवार रात एक जंगली जानवर ने शकील नट की 7 बकरियों को मार डाला। चार दिन पहले भी बदरेश की 3 बकरियों की इसी तरह मौत हुई थी। लगातार हमलों से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
ग्रामीणों का अनुमान है कि हमलावर जानवर भेड़िया या तेंदुआ हो सकता है। पीड़ित शकील नट ने पुलिस और लेखपाल को सूचना दी। हल्का लेखपाल विशाल सिंह ने मौके पर जांच की और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पशु चिकित्सक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)