जमीन विवाद मामले में खबर कवरेज करने पर दबंग ने दी धमकी
थाने पर नहीं हुई सुनवाई, ssp के आदेश पर मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ के थाना अतरौलिया क्षेत्र में एक पत्रकार को धमकी देने और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। एक दैनिक अखबार के संवाददाता दिनेश सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह, निवासी ग्राम पकरडीहा, ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम अतरैठ निवासी तरुण गुप्ता, पुत्र मुकेश गुप्ता ने उनके खिलाफ अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के अनुसार, दिनेश सिंह 15 जून को शाम 7:30 बजे ग्राम सरैया रत्नावे निवासी अरविंद सैनी के बैनामा जमीन विवाद की खबर कवर करने थाना अतरौलिया पहुंचे थे। इस दौरान अरविंद सैनी का बयान लेते समय तरुण गुप्ता नाराज हो गए और रात 8:30 बजे थाना परिसर के बाहर पत्रकार के साथ गाली-गलौज की। अगले दिन 16 जून को तरुण ने फोन पर फिर विवाद किया और धमकी दी कि "तुम्हारी ऐसी हालत करूंगा कि पत्रकारिता भूल जाओगे।" उसी रात 10 बजे से 12 बजे के बीच तरुण ने शराब के नशे में कई नंबरों से फोन कर अभद्र भाषा का उपयोग किया और व्हाट्सएप पर भद्दी-भद्दी गालियां लिखकर भेजीं।
दिनेश सिंह ने बताया कि 17 जून को तरुण ने उन्हें देख लेने की धमकी दी। इसके अलावा, तरुण ने उल्टे-सीधे आरोप लगाकर पत्रकार के खिलाफ थाना अतरौलिया में धारा 504 (अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया। शिकायती पत्र में दिनेश ने तरुण को अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। एसएसपी के निर्देश पर थाना अतरौलिया में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) को मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।