रहस्यमय ढंग से लापता हुई थी युवती, बरामदगी में सामाजिक संगठनों ने किया सहयोग
आजमगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 17 जून की रात रहस्यमय तरीके से लापता हुई युवती को गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर लिया गया है। परिजनों ने 18 जून को कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया कि युवती रात करीब 11 बजे बिना बताए घर से चली गई थी। उसका मोबाइल स्विच ऑफ होने से लोकेशन ट्रेस करने में पुलिस को कठिनाई हुई। परिजनों के अनुसार, युवती मानसिक रूप से स्वस्थ थी और कोई पारिवारिक विवाद भी नहीं था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरएसएस, विहिप और फूलपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू की। तकनीकी निगरानी और विशेष सूचना के आधार पर युवती को गाजियाबाद में उसके प्रेमी जैद के साथ ट्रेस किया गया। शुक्रवार को दोनों को बरामद कर लिया गया। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि हरियाणा के मेवात निवासी जैद ने युवती को बहला-फुसलाकर भगाया था। जैद को गिरफ्तार कर लिया गया है और युवती के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस ऑपरेशन में आरएसएस हरियाणा प्रांत धर्म जागरण विभाग, आरएसएस गोरक्ष प्रांत के सत्येंद्र, विहिप फूलपुर के प्रशांत सिंह और आजमगढ़ पुलिस की अहम भूमिका रही।