आजमगढ़ : खारिज दाखिल में देरी से बैनामेदार परेशान

Youth India Times
By -
0









मकान निर्माण के लिए जमीन खरीदने वाले तहसीलों के चक्कर काटने को परेशान
बीआरडी के श्रम मंच के पदाधिकारियों ने प्रशासन को मांग पत्र सौंपा
आजमगढ़। जिले में जमीन के बैनामा लेने के बाद खारिज दाखिल की प्रक्रिया में हो रही देरी से बैनामेदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए आज भारत रक्षा दल परिवार के श्रम मंच के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र सौंपते हुए श्रम मंच के प्रभारी जैनेंद्र चौहान ने बताया कि जिले में कई लोगों ने मकान निर्माण के लिए जमीन खरीदी है, लेकिन पिछले कई महीनों से तहसीलों में खारिज दाखिल की कार्यवाही नहीं हो रही है। इससे लोन लेने वालों को बैंकों से लोन नहीं मिल रहा, जमीन की नापी रुकी हुई है, और लोग तहसीलों के चक्कर काटकर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
चौहान ने आगे कहा कि इस मांग पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है। जिला प्रशासन ने इस पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही खारिज दाखिल की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
मांग पत्र सौंपने वालों में महेंद्र चौहान, बबलू तिवारी, रमाकांत यादव, धर्मवीर शर्मा, आशीष एडवोकेट, राजा चौहान, धर्मराज, प्रदीप कुमार चौहान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)