आजमगढ़ : डीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा किया समाप्त

Youth India Times
By -
0






आय प्रमाण पत्र में हेराफेरी का मामला जांच में मिला सही
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि तरवां परियोजना के रिक्त आंगनबाड़ी केंद्र रोवापार पर पूजा कुमारी की बी.पी.एल. वरीयता के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर नियुक्ति की गई थी। उनकी नियुक्ति के लिए 01 अप्रैल 2025 को योगदान पत्र जारी किया गया था। हालांकि, नियुक्ति के बाद जितेन्द्र सिंह, निवासी शाहपुर, परगना देवगांव, तहसील लालगंज, ने शिकायत दर्ज की कि पूजा कुमारी ने एक ही माह में दो अलग-अलग आय प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनवाकर नौकरी हासिल की। जांच के दौरान मामला सही पाया गया। जिसके तहत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वितीय ने सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया क्योंकि नियुक्ति आदेश में स्पष्ट था कि यदि कोई दस्तावेज या सूचना असत्य, फर्जी या कूटरचित पाई जाती है, तो नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी। शासनादेश के प्रावधानों के अनुसार, आय प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पूजा कुमारी को पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया। उनके जवाब के आधार पर और शासनादेश के अनुरूप जिलाधिकारी ने पूजा कुमारी की मानदेय आधारित सेवा समाप्त करने का अनुमोदन कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)