आजमगढ़ : तहसीलदार ने दुकानदार को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

Youth India Times
By -
0

 






अमृत सरोवर योजना के तहत लगाए पेड़ काटकर बनाई गई थी गुमटी
आजमगढ़। जनपद की सदर तहसील क्षेत्र में एक तहसीलदार द्वारा दुकानदार को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना शहर कोतवाली के अजमतगढ़ कोडर गांव की है, जहां तहसीलदार शैलेश कुमार ने एक गुमटी पर पहुंचकर दुकानदार के साथ मारपीट की।
वीडियो में दिख रहा है कि तहसीलदार शैलेश कुमार अपने सुरक्षा कर्मियों और लेखपाल के साथ गुमटी पर पहुंचे। पहले दुकानदार से बातचीत हुई, लेकिन बात बढ़ने पर तहसीलदार ने जोरदार थप्पड़ मार दिया। आरोप है कि दुकानदार ने तहसीलदार को गाली दी, जिसके बाद यह घटना हुई।
घटना का कारण अमृत सरोवर योजना के तहत लगाए गए पेड़ों को काटकर गुमटी दुकानें लगाना बताया जा रहा है। अजमतगढ़ कोडर गांव में एटलस टैंक पोखरा के आसपास ये पेड़ लगाए गए थे। स्थानीय प्रशासन ने दुकानदारों को गुमटियां हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी सिलसिले में तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे। दुकानदार और तहसीलदार के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)