पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर पंप कर्मचारी के सीने पर ताना, मुकदमा दर्ज
हरदोई: शाहाबाद नगर के मोहल्ला गिगीयानी निवासी एहसान खान रविवार रात अपने परिवार के साथ कार से जा रहे थे। बिलग्राम नगर में एक सीएनजी पंप पर कार में गैस भरवाने के लिए रुके। इस दौरान पंप कर्मचारी रजनीश ने सुरक्षा नियमों के तहत सभी सवारियों को कार से उतरने को कहा। इस बात को लेकर एहसान खान और रजनीश के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर एहसान की बेटी अरीबा खान ने कार से अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और रजनीश के सीने पर तान दी। मौके पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रजनीश की तहरीर पर अरीबा के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर और 25 कारतूस जब्त कर लिए हैं। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।