आजमगढ़। सेंट ज़ेवियर्स किंडरगार्टन में आयोजित "प्रतिभा महोत्सव – प्रतिभाओं का उत्सव" में नन्हे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। 3 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए खुले इस कार्यक्रम में नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
फैन्सी ड्रेस, नृत्य, कविता पाठ, निबंध लेखन, गायन, नाटक, अभिनय, चित्रकला, रंग भराई, हस्तकला, वाद-विवाद, भाषण, प्रश्नोत्तरी और 'यंग साइंटिस्ट' गतिविधियों ने सभी का मन मोह लिया। नि:शुल्क पंजीकरण के चलते क्षेत्र के स्कूलों और परिवारों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। 10 से अधिक लकी ड्रॉ और आकर्षक पुरस्कारों ने कार्यक्रम में रोमांच बढ़ाया।
अभिभावकों, शिक्षकों और विशेष अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की। यह आयोजन बच्चों की रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास को बढ़ाने में पूरी तरह सफल रहा।