बार-बार डील के बारे में जवाब मांगते दिखे भाजपा नेता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को ऑपरेशन सिंदूर कप क्रिकेट मैच के दौरान भाजपा एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी बहस हो गई। मामला तब शुरू हुआ जब एमएलसी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को उनके हथियार के साथ स्टेडियम में प्रवेश करने से रोका गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, एमएलसी पाठक कार्यक्रम में आमंत्रित थे। इस दौरान एसीपी कैंट ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से उनका बैज नंबर और नाम पूछा, जिस पर पाठक ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कोई सवाल हो तो उनसे सीधे पूछा जाए। इसी बीच, एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने बातचीत में हस्तक्षेप करते हुए कहा, "तुम रुको, मैं इन्हें एक कार्यक्रम में डील कर चुकी हूं।" इस बयान पर पाठक भड़क गए और बार-बार पूछने लगे कि "डील करने का मतलब क्या है?" एडीसीपी के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था, जिसके बाद वह वहां से चली गईं।
विवाद बढ़ता देख महापौर प्रमिला पांडेय और कुछ अन्य भाजपा पदाधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद मामला शांत हुआ। एमएलसी पाठक ने कहा कि वे महिला अधिकारी के बयान से आहत हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि "डील करना क्या होता है? अगर सुरक्षा पुलिसकर्मियों से कुछ पूछना था तो मुझसे सीधे बात की जानी चाहिए थी।" यह घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।