बंद पुल से गुजरी भाजपा विधायक की कार, एंबुलेंस को रोका

Youth India Times
By -
0






स्ट्रेचर से एक किलोमीटर तक पैदल मां का शव ले गया मजदूर

कानपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में यमुना पुल की मरम्मत के दौरान शनिवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई है। मरम्मत के लिए सुबह 6:10 बजे पुल को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया, लेकिन 34 मिनट बाद सुबह 6:44 बजे सदर विधायक की कार को बैरिकेडिंग हटाकर निकाला गया। वहीं, सुबह 9:30 बजे सुमेरपुर के टेढ़ा गांव निवासी बिंदा अपनी मां शिव देवी (63) का शव लेकर निजी एंबुलेंस से पुल पहुंचे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया। मजबूरन बिंदा को मां का शव स्ट्रेचर पर रखकर एक किलोमीटर लंबा पुल पैदल पार करना पड़ा और फिर ऑटो से घर जाना पड़ा।
इससे पहले 21 जून को भी प्रमुख सचिव का काफिला पुल बंद होने के बावजूद निकाला गया था। हालांकि, विधायक ने सफाई दी कि वह कार में नहीं थे, बल्कि उनके बीमार भाई को लेकर उनके पिता कानपुर गए थे।
कानपुर-सागर हाईवे पर स्थित यमुना पुल को मरम्मत के लिए शनिवार सुबह 6 बजे से दो दिनों के लिए वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। पैदल यात्रियों पर कोई रोक नहीं थी। शनिवार को कार्यदायी संस्था ने पुल के 10 नंबर पिलर की दो बेयरिंग बदलीं और छह बेयरिंग की मरम्मत व ग्रीसिंग की। रविवार को कोठी नंबर 8 पर काम शुरू होगा।
पुल बंद होने के कारण वाहनों को कुरारा- मनकी मार्ग से मूसानगर होते हुए गुजारा जा रहा है। इस 25 किलोमीटर के मार्ग में 10 किलोमीटर सड़क गड्ढों से भरी है। सिंगल रोड होने के कारण वाहनों को क्रासिंग में साइड में खड़ा करना पड़ता है, जिससे 25 किलोमीटर की दूरी तय करने में दो घंटे लग रहे हैं। सिमरा से मिश्रीपुर तक चार किलोमीटर का मार्ग काली मिट्टी का होने से वाहन फंस रहे हैं। ओवरलोड ट्रक जोल्हूपुर मार्ग से निकाले जा रहे हैं।
दरोगा राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि लोडेड ट्रक इस मार्ग से नहीं जा रहे, केवल खाली ट्रक आ-जा रहे हैं। सिंगल रोड होने से लोगों को परेशानी हो रही है। साइट इंजीनियर पंकज सिंह ने बताया कि 10 नंबर पिलर की मरम्मत पूरी हो चुकी है और रविवार को अगले चरण का काम शुरू होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)