जीजा-साली के प्रेम प्रसंग ने मचाया हंगामा

Youth India Times
By -
0

 






पत्नी ने साली का हाथ पति को सौंपकर छोड़ा घर
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां जीजा-साली के प्रेम प्रसंग के उजागर होने पर पत्नी ने गुस्से में अपनी छोटी बहन का हाथ पति को सौंपकर मायके चली गई। इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया, जहां देर रात तक समझौते की कोशिशें जारी रहीं।
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के दो गांवों से जुड़ा है। मुरसैना चौकी क्षेत्र के एक युवक की शादी एक साल पहले खौद चौकी क्षेत्र की युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही युवक का अपनी साली के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों का प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ा, लेकिन परिजनों को इसकी भनक तक नहीं थी।
दो दिन पहले पत्नी ने अपनी छोटी बहन को पति के साथ संदिग्ध हालात में देख लिया, जिससे उसके होश उड़ गए। पूछताछ में साली ने खुलासा किया कि वह अपने जीजा से प्यार करती है और जीजा भी उसके बिना नहीं रह सकते। यह सुनकर पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। घर में जमकर हंगामा हुआ। गुस्से में पत्नी ने अपनी छोटी बहन का हाथ पकड़कर पति के सामने रख दिया और कहा, "जा, जी ले अपनी जिंदगी," और फिर वह मायके चली गई।
मायके पहुंचकर पत्नी ने परिजनों को सारी बात बताई, जिससे वे भी स्तब्ध रह गए। परिजन तुरंत मुरसैना चौकी पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने जीजा की तलाश में गांव में दबिश दी, लेकिन वह अपने परिवार सहित फरार हो चुका था। इस बीच, साली ने पुलिस को बताया कि वह बालिग है और अपना फैसला खुद ले सकती है। उसने कहा, "मैं जीजा से प्यार करती हूं और उनके बिना एक पल भी नहीं रह सकती।"
इस प्रेम प्रसंग ने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है। बाद में पति के परिजन भी चौकी पहुंचे। थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया कि जीजा-साली के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है और दोनों पक्ष समझौते के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटे हैं। देर रात तक इस दिशा में प्रयास जारी थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)