बलिया। बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां जींस और टी-शर्ट पहने चार लड़कियां सड़क किनारे भीख मांगती पाई गईं। इस घटना ने स्थानीय लोगों और पुलिस में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ये लड़कियां गुजरात की बताई जा रही हैं और फिलहाल बलिया रेलवे स्टेशन के पास एक धर्मशाला में रह रही हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, बलिया-सिकंदरपुर नेशनल हाईवे पर भीख मांगते देख इन चारों लड़कियों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए महिला थाने भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि ये लड़कियां न केवल भीख मांग रही थीं, बल्कि उनके पास 10 रुपये की कुछ किताबें भी थीं, जिन्हें वे बेच रही थीं। इनके पास से गुजरात के आधार कार्ड भी मिले हैं, जिससे उनके गुजरात से होने की पुष्टि हुई है।
पुलिस अब कई सवालों का जवाब तलाश रही है। ये लड़कियां गुजरात से इतनी दूर बलिया कैसे पहुंचीं? क्या वे किसी मजबूरी का शिकार हैं या घर से भागी हैं? क्या यह मानव तस्करी या किसी गैरकानूनी गिरोह का हिस्सा तो नहीं? पुलिस इनके परिवार वालों का पता लगाने और उनकी सटीक पहचान के लिए वेरिफिकेशन कर रही है।
स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सुखपुरा थानाध्यक्ष के मुताबिक, ये लड़कियां बलिया के अन्य चौराहों पर भी भीख मांगती देखी गई हैं और कई बार रसीद या कार्ड दिखाकर पैसे मांगती हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं ये किसी बड़े संगठित गिरोह का हिस्सा तो नहीं हैं। अधिकारियों का कहना है कि लड़कियों के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है ताकि इस रहस्य से पर्दा उठ सके।