आजमगढ़ : करंट से बालिका, ऑटो की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

 










घटना के बाद विद्युत विभाग ने पोल से जुड़े तार को कटवाया
आजमगढ़। जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसों में एक बालिका और एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के गौरीशंकर घाट स्थित शनिदेव मंदिर के पास हुई, जहां विद्युत पोल में करंट की चपेट में आने से 11 वर्षीय बालिका की जान चली गई। वहीं, दूसरी घटना गंभीरपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां अनियंत्रित ऑटो की टक्कर से 68 वर्षीय ठेला चालक की मौत हो गई। नगर के सीताराम मुहल्ला निवासिनी जान्हवी पांडेय (11), पिता पवन पांडेय, मंगलवार सुबह गौरीशंकर घाट के पास शनिदेव मंदिर के निकट दोस्तों के साथ खेल रही थी। खेलते समय उसने पास के विद्युत पोल को पकड़ लिया, जिसमें करंट उतर रहा था। करंट की चपेट में आने से जान्हवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और परिवार में कोहराम मच गया। नगर कोतवाली प्रभारी शशि मौलि पांडेय ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे और पोल से जुड़े तार को काटकर ले गए। मृतका के पिता पवन पांडेय ऑटो चालक हैं और परिवार का भरण-पोषण करते हैं। जान्हवी एपीएस स्कूल में कक्षा चार की छात्रा थी और दो भाइयों में दूसरे नंबर की थी। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
दूसरी घटना गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगांवा मोड़ के पास मंगलवार रात करीब 9:30 बजे हुई। कोनौली गंभीरपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता (68) मूंगफली का ठेला लेकर घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित ऑटो ने उनके ठेले में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से राजेंद्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और परिजनों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखकर हायर सेंटर रेफर किया। लेकिन रास्ते में ही राजेंद्र ने दम तोड़ दिया। गंभीरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ऑटो को कब्जे में लिया। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)