BJP विधायक और SDM के बीच तीखी झड़प, थप्पड़ मारने का आरोप

Youth India Times
By -
0

 







ओवरलोड मौरंग लदे सीज दो ट्रकों को छुड़ाने के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे विधायक
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और नरैनी SDM अमित शुक्ला के बीच रविवार देर रात तीखी झड़प हो गई। मामला ओवरलोड मौरंग लदे दो ट्रकों को सीज करने का था, जिन्हें छुड़ाने के लिए विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान विधायक और उनके साथियों ने SDM को थप्पड़ मारा और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। हालांकि, FIR में विधायक का नाम शामिल नहीं है।
घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे की है, जब SDM अमित शुक्ला और CO नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने खुरहंड स्टेशन के पास निर्माणाधीन शंकरजी मंदिर के बाहर मौरंग उतार रहे दो ट्रकों को कागजात न होने पर सीज कर खुरहंड पुलिस चौकी में खड़ा कराया। इसकी जानकारी मिलने पर विधायक ने SDM को फोन किया, लेकिन फोन न उठने पर वे रात 11:30 बजे तीन-चार गाड़ियों के काफिले के साथ पैगंबरपुर-जरर मार्ग पर SDM की लोकेशन पर पहुंच गए।
वहां विधायक और SDM के बीच तीखी बहस हुई। चर्चा है कि विधायक के साथियों ने SDM को थप्पड़ मारा। इसके बाद विधायक अपने काफिले के साथ खुरहंड पुलिस चौकी पहुंचे और चौकी इंचार्ज यज्ञ नारायण भार्गव से ट्रकों की चाबियां मांगीं। चाबी देने से इंकार करने पर विधायक ने पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई और कथित तौर पर धक्का-मुक्की की।
SDM के ड्राइवर कामता प्रसाद मिश्रा ने गिरवां थाने में तहरीर दी, जिसमें ललित गुप्ता, आलोक सिंह, छोटकू द्विवेदी, बड़कू द्विवेदी और 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ अभद्रता, मारपीट और गाड़ी पलटाने की कोशिश का आरोप लगाया। ड्राइवर ने बताया कि हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला किया और उनके सिर पर जैक की रॉड मारी। FIR में विधायक का नाम नहीं है।
घटना के बाद SDM अमित शुक्ला सोमवार को अपने आवास से बाहर नहीं निकले और उनके दोनों मोबाइल बंद रहे। मीडिया से मिलने से भी उन्होंने इंकार कर दिया। उधर, विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा, "मैंने SDM को 10 बार फोन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। खुरहंड चौकी पहुंचा तो पुलिसकर्मी नशे में थे। मैंने कोई अभद्रता नहीं की। मामले की जानकारी DM को दी गई है।" उन्होंने यह भी कहा, "अधिकारी यदि निर्दोषों को मारेंगे तो मार खाएंगे, गाली देंगे तो गाली खाएंगे। गुंडई बर्दाश्त नहीं होगी।"
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि SDM के ड्राइवर की तहरीर पर चार नामजद और 25-30 अज्ञात के खिलाफ 10 धाराओं में FIR दर्ज की गई है। CO नरैनी मामले की जांच कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)