मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद अपने पति को ही हत्या की धमकी दे डाली। मामला मझोला थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित पति ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायती पत्र सौंपा है।
पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले कुंदरकी क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। दंपती की एक बेटी भी है। पीड़ित के अनुसार, उसकी पत्नी लंबे समय से किसी व्यक्ति से फोन पर घंटों बात करती थी। जब उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की, तो उल्टा उसे दहेज उत्पीड़न के मामले में फंसाने और जेल भेजने की धमकी मिली। गुरुवार को मामला तब तूल पकड़ा, जब पति को पड़ोसियों ने घर में किसी अजनबी के होने की सूचना दी। आनन-फानन में घर पहुंचे पति ने दरवाजा खोला तो पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ।
हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को चौकी ले गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का एक अन्य युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। मामले को सुलझाने के लिए पंचायत भी बुलाई गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। घर पहुंचने पर पत्नी ने पति को धमकाना शुरू कर दिया। उसने कहा, "मुझे छोड़ दो, वरना प्रेमी के साथ मिलकर तुम्हारी हत्या करवा दूंगी।"
पत्नी की धमकी से डरा-सहमा पति अपनी जान बचाने के लिए थाने पहुंचा और पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के व्यवहार से पूरी तरह डर चुका है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।