तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
आजमगढ़: आजमगढ़ जिले में जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर हिंसक घटना सामने आई है। ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पांडे बाजार का है, जहां दबंगों ने गौरी शंकर और उनके परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस खूनी संघर्ष में गौरी शंकर और उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना जमीन विवाद को लेकर हुई। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि वीरेंद्र यादव, पन्नालाल यादव और सुरेंद्र यादव ने उनके परिवार पर हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पीड़ित गौरी शंकर और उनके परिजनों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर दंड की मांग उठाई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, और पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।