आजमगढ़ निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Youth India Times
By -
0

 








गले में असहनीय दर्द के कारण उठाया यह कदम
वाराणसी। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह उर्फ आरके सिंह (65) ने गुरुवार तड़के अपने आवास पर लाइसेंसी राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना चितईपुर थाना क्षेत्र के महामना नगर कॉलोनी में सुबह करीब 3:30 बजे हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, आरके सिंह 2019 से गले के कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज मुंबई में चल रहा था। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए जवाब दे दिया था। कीमोथेरेपी और पेनकिलर के सहारे उनका जीवन चल रहा था। बताया जाता है कि गले में असहनीय दर्द के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। घटना के समय उनकी पत्नी बाथरूम में थीं। गोली की तेज आवाज सुनकर परिजनों को लगा कि यह आवाज बाहर लगे ट्रांसफॉर्मर से आई है। जब पत्नी कमरे में पहुंचीं तो आरके सिंह को खून से लथपथ पाया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
आरके सिंह मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले थे और कई वर्षों से वाराणसी में मकान बनाकर रह रहे थे। वे आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) से रिटायर हुए थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा शशांक, बहू और दो बेटियां हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण गंभीर बीमारी से उत्पन्न मानसिक और शारीरिक पीड़ा को माना जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)