शर्मनाक घटना : शादी समारोह में दरिंदगी

Youth India Times
By -
0

 

सांकेतिक तस्वीर 







दूल्हे के भाई ने 13 साल की साली के साथ किया दुष्कर्म
गोरखपुर। पिपराइच इलाके में एक शादी समारोह के दौरान मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दूल्हे के छोटे भाई मिथिलेश कुमार ने दुल्हन की 13 वर्षीय नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का दबाव बनाया और धमकी दी कि मना करने पर वह वीडियो वायरल कर देगा और उसके जीजा की हत्या कर दुल्हन को विधवा कर देगा।
घटना 29 मई को चिलुआताल के ताजडीहा गांव से पिपराइच में आई बारात के दौरान हुई। शादी की रात, जब नाबालिग घर के पीछे गई, तभी मिथिलेश ने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। डर के कारण पीड़िता चार दिन तक चुप रही, लेकिन आरोपी की धमकियों से तंग आकर उसने अपनी मां को आपबीती सुनाई। इसके बाद पीड़िता के पिता ने गुरुवार को पिपराइच थाने में मिथिलेश के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार सुबह चिलुआताल क्षेत्र के रहने वाले मिथिलेश को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता की बड़ी बहन ने प्रेम विवाह किया था, और दोनों परिवारों में पहले से जान-पहचान थी। मिथिलेश शादी तय होने के बाद पीड़िता के घर आता-जाता था और उससे बातचीत करता था। उसने नाबालिग से शादी का दबाव बनाया, लेकिन उम्र कम होने के कारण परिवार ने मना कर दिया। इससे नाराज होकर मिथिलेश ने शादी के दिन इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
पिपराइच पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)