अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को सिरे से किया खारिज
आजमगढ़। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए गंभीर आरोप लगाया कि सदर अस्पताल में मरीजों को कथित तौर पर कमीशन के लिए बाहर से जांच कराने का दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत के अनुसार, 4 मई को हरिवंश मिश्रा अपनी माता कैलाशी देवी को सदर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने कुछ जांचें लिखीं। लैब में जाने पर महंगी जांचों को बाहर से कराने का निर्देश दिया गया। इसके बाद अन्य जांचें अस्पताल में कराने के लिए दी गईं, लेकिन जब हरिवंश मिश्रा 6 जून को रिपोर्ट लेने पहुंचे, तो लैब प्रभारी ने सीबीसी जांच भी बाहर से कराने को कहा। इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से करने पर लैब प्रभारी ने जांच दोहराने की बात कही और मरीज को दोबारा लाने को कहा।
हरिवंश मिश्रा ने आरोप लगाया कि इस तरह की कार्यप्रणाली से मरीजों को परेशान किया जा रहा है और कमीशन के लिए बाहर से जांच व दवाएं लिखी जा रही हैं। इससे गरीब मरीज, जो आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पा रहे, विशेष रूप से प्रभावित हो रहे हैं। यह सरकार की मंशा के विपरीत है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी से लैब प्रभारी को तत्काल निलंबित करने और संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि गरीब मरीजों को राहत मिल सके।
इस बावत प्रमुख अधीक्षक मण्डलीय जिला चिकित्सालय ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मशीन खराब होने की वजह से सारे ब्लड सैंपल खराब हो गया था इसलिए दुबारा ब्लड सैंपल मांगा जा रहा था। बाहर जाने से जांच कराने जैसी कोई बात नहीं थी।