कम वसूली और समीक्षा बैठक में अनुपस्थिति पर एसडीएम ने की कार्रवाई
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर तहसील के संग्रह अमीन हंसराज यादव को लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली और समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण एसडीएम फूलपुर संत रंजन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उन्हें संग्रह कार्यालय फूलपुर में संबद्ध किया गया है। गुरुवार को आयोजित राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में हंसराज यादव बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे। एसडीएम ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कड़ा कदम उठाया। हंसराज यादव के पास पल्थी और खेमीपुर गांवों की वसूली की जिम्मेदारी थी। एसडीएम कार्यालय के अनुसार, मई माह में उन्होंने मात्र 1 लाख 22 हजार रुपये की वसूली की, जो परिषद द्वारा निर्धारित 15 प्रतिशत लक्ष्य के मुकाबले केवल 6 प्रतिशत है। एसडीएम ने बताया कि हंसराज यादव से फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। एसडीएम संत रंजन ने कहा, "बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहना और निर्धारित लक्ष्य से कम वसूली अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।"
-------------
"परिषद द्वारा निर्धारित 15 प्रतिशत की जगह मात्र 6 प्रतिशत वसूली की गई। बिना सूचना के समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहे और फोन पर संपर्क करने का प्रयास असफल रहा। यह कृत्य अनुशासनहीनता है।"
- संत रंजन, एसडीएम फूलपुर