आजमगढ़ : दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन

Youth India Times
By -
0

 







समाजसेवी व भाजपा नेता ऋतिक जायसवाल और डॉ. युसूफ खान ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
आजमगढ़। जिला एथलेटिक्स संघ, आजमगढ़ के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स एवं चयन प्रतियोगिता का समापन रविवार को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी व भाजपा नेता ऋतिक जायसवाल और डॉ. युसूफ खान ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
ऋतिक जायसवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए 'वन जिला, वन गेम' और 'खेलो इंडिया' जैसी योजनाओं के माध्यम से समर्थन प्रदान कर रही है। उन्होंने खिलाड़ियों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। वहीं, डॉ. युसूफ खान ने जोर देकर कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
प्रतियोगिता में 100 मीटर हर्डल (बालक वर्ग) निखिल मौर्य प्रथम, 100 मीटर हर्डल (बालिका वर्ग) कलश बरनवाल प्रथम, सीनियर 100 मीटर (बालक वर्ग), गौरव कुमार यादव प्रथम, सीनियर 100 मीटर (बालिका वर्ग), निधि प्रथम, 3 किलोमीटर (बालक वर्ग) रजनीश राय प्रथम, 3 किलोमीटर (बालिका वर्ग) किरण वर्मा प्रथम, 2 किलोमीटर, 16 वर्षीय (बालक वर्ग): शिवा यादव प्रथम, 2 किलोमीटर, 16 वर्षीय (बालिका वर्ग), मुस्कान प्रजापति प्रथम, जैवलिन थ्रो, सीनियर (बालक वर्ग), आसिफ अहमद प्रथम, जैवलिन थ्रो, सीनियर (बालिका वर्ग) रोशनी प्रथम, जैवलिन थ्रो (बालक वर्ग), कृष्ण यादव प्रथम, जैवलिन थ्रो (बालिका वर्ग), अमृत प्रथम, डिस्कस थ्रो, 16 वर्षीय (बालक वर्ग) अरविंद कुमार प्रथम, डिस्कस थ्रो, 16 वर्षीय (बालिका वर्ग), अनामिका प्रथम, हाई जंप, 16 वर्षीय (बालक वर्ग), निखिल मौर्य प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में विनोद सिंह, सोनू, अनिल तिवारी, मिथिलेश यादव, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद समीर, अल्ताफ जावेद, लवकुश गुप्ता, उज्जवल उपाध्याय, मृत्युंजय निषाद, स्टेडियम स्टाफ भैया लाल और मोहम्मद सैफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)