आजमगढ़: महिलाओं ने पुलिस के सामने तोड़ी पांच फीट ऊंची दीवार

Youth India Times
By -
0

 







पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लिया, मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन
आजमगढ़। जनपद के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के जीवली गांव में जमीन विवाद को लेकर बड़ा बवाल हो गया। रवि सोनकर और रीना जायसवाल द्वारा बैनामे की जमीन पर बनाई गई पांच फीट ऊंची दीवार को दूसरे पक्ष की महिलाओं ने पुलिस की मौजूदगी में ही तोड़ दिया। पुलिस के मना करने के बावजूद महिलाएं नहीं मानीं, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया। आखिरकार पुलिस ने गुत्थम-गुत्था के बीच दीवार गिराने वाली महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
पीड़ित रवि सोनकर और रीना जायसवाल ने बताया कि उक्त जमीन का सीमांकन एसडीएम मार्टिनगंज के निर्देश पर राजस्वकर्मी और पुलिस की मौजूदगी में किया गया था। वहीं, दूसरे पक्ष का आरोप है कि जमीन का मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है और बैनामा फर्जी तरीके से किया गया। निर्माण की सूचना मिलते ही विपक्षी पक्ष की महिलाएं मौके पर पहुंचीं और दीवार को ढहा दिया। पीड़ितों ने ज्ञानती देवी, गुड़िया, बिंदु, मुन्नी, ऊर्मिला देवी, रामचंदर चौहान, सुशील चौहान और रामचेत चौहान के खिलाफ थाना बरदह में तहरीर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दीवार तोड़ने वाली महिलाओं का शांति भंग के आरोप में चालान किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)