आजमगढ़ : महादेवी हायर सेकेण्डरी स्कूल के मेधावियों ने सफलता के पायदान पर रखा कदम

Youth India Times
By -
0











शत प्रतिशत रहा कक्षा 12वीं एवं 10वीं का परीक्षाफल
आजमगढ़। सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेण्डरी स्कूल 10वीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। स्कूल प्रबंधन ने मिठाई खिलाकर मेधावियों का सम्मान किया। समय-समय पर स्कूल के बच्चे अपने कामयाबी का परचम लहराते आए हैं, उसी क्रम में आज C.B.S.E. बोर्ड परीक्षा 2025 में कक्षा 12वीं एवं 10वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की 12वीं की छात्रा श्रद्धा शर्मा ने 95% प्राप्त कर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा विद्यालय को गौरवान्वित किया। दूसरे स्थान पर प्रिन्स कुमार 92.4% प्राप्त कर अपनी जगह बनाई, तीसरे स्थान पर सिद्धान्त सिंह 92% रहे तथा चतुर्थ स्थान पर अंशुमान श्रीवास्तव 91.8% रहें तथा आस्था सिंह ने 89.6% प्राप्त कर पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाई। इसी प्रकार अतुल सिंह 88.2% , भव्य राय 87.2% , नितिन यादव 86.8% आदित्य राज सिंह 86% , आदि छात्र-छात्राओं ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया एवं अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया।
इसी प्रकार 10वीं के परीक्षाफल में शशांक गुप्ता 93% प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आयुष यादव 92.2% प्राप्त कर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई । तीसरे स्थान पर जया मिश्रा ने 90.2%, चतुर्थ स्थान पर सौम्या मौर्या 90%, पांचवें स्थान पर अनामिका यादव 89.4% प्राप्त कर अपनी विशेष जगह बनाई।
छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के संस्थापक रामलखन मौर्य, प्रबन्धक डी. पी. मौर्य, प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य एस.एन. यादव, कोआर्डिनेटर आनन्द मौर्य, दिनेश यादव, रामचरण मौर्य, एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवं निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)