बहन की शादी से चार दिन पहले दो भाइयों ने लगाई फांसी

Youth India Times
By -
0








मां ने बताई बेटों की आत्महत्या करने की चौंकाने वाली वजह
गोरखपुर। गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के लकुड़ी गांव में बहन की शादी से चार दिन पहले दो सगे भाइयों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। मृतकों की पहचान सत्यम (18) और संदीप (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार, सत्यम का एक लड़की से प्रेम संबंध था। बताया जाता है कि सत्यम ने लड़की के साथ पांच माह पहले मंदिर में शादी रचा ली थी। 15 मई को सत्यम की छोटी बहन रिया की शादी होने वाली थी, जिसके लिए वह 6 मई को गांव लौटा था। अगले दिन वह अपनी प्रेमिका को लेकर गोरखपुर चला गया। 11 मई को लड़की के परिजनों ने सत्यम के घर पहुंचकर गाली-गलौज और मारपीट की। मां कलावती का आरोप है कि लड़की के चचेरे भाई रवि ने धमकी दी कि सत्यम की दोनों बहनों को उठा ले जाएंगे। इसके बाद लड़की के परिजनों ने सत्यम को गोरखपुर में उसके कमरे पर मारपीट कर लड़की को अपने साथ ले गए। इस प्रताड़ना से आहत होकर सत्यम ने रविवार दोपहर करीब 3 बजे घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सत्यम की मौत का सदमा बड़ा भाई संदीप बर्दाश्त नहीं कर सका। परिजनों के अनुसार, संदीप मानसिक रोग से पीड़ित था। रविवार देर रात उसने उसी कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय घर पर मां कलावती, बड़ी बहन संगीता और छोटी बहन रिया मौजूद थीं। पिता रामगोविंद चेन्नई में नौकरी करते हैं और उन्हें सूचना देकर बुलाया गया है।
मां कलावती ने लड़की के परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने कहा कि सत्यम और संदीप की आत्महत्या के लिए चार लोग जिम्मेदार हैं। इस घटना के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया। रिया की शादी टालनी पड़ी और वह सदमे में अचेत होकर अस्पताल में भर्ती है।
सोमवार देर रात गोला पुलिस की मौजूदगी में दोनों भाइयों के शव पोस्टमार्टम के बाद मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार के लिए लाए गए। बड़ी बहन सुनीता ने दोनों भाइयों की चिता को मुखाग्नि दी। बवाल की आशंका के चलते मुक्तिधाम और गांव में पुलिस बल तैनात किया गया। गोला थाना प्रभारी अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दो भाइयों की आत्महत्या से लकुड़ी गांव में शोक की लहर है। मां कलावती का कहना है कि अब उनके पास केवल एक बेटी बची है और जीने का सहारा खत्म हो गया। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)