आजमगढ़ : सीपीएस ग्रुप आफ स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा

Youth India Times
By -
0








10वीं में सादमान हबीब (96.8%) और 12वीं में अंशिका गुप्ता (95%) बने टॉपर

आजमगढ़। सी0पी0एस0 ग्रुप आफ स्कूल आजमगढ़ के कक्षा-10 के छात्र सादमान हबीब (ब्वाज गु्रप) ने  96.8 प्रतिशत अंक एवं कु0 श्रुति यादव (गर्ल्स ग्रुप) ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी तरह कक्षा - 12 सी0बी0एस0ई0 में कु0 अंशिका गुप्ता ने कामर्स ग्रुप    95 प्रतिशत, एवं शिवांश साईं कला वर्ग ने 94 प्रतिशत, कु0 ज्योति मौर्या मैथ ग्रुप में 94 प्रतिशत, सयुक्त रूप से कु0 कालिंदी राय व संजय कुमार गोंड बायो ग्रुप में 93 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में टाप किया। कक्षा-10 के छात्र सयुक्त रूप से कु0 अर्पिता सिंह व शुभम यादव ने 95 प्रतिशत, सयुक्त रूप से अनुराग यादव व कु0 अंशिका यादव ने 94 प्रतिशत, सयुक्त रूप से सहर्ष प्रजापति एवं कु0 महक यादव ने 93 प्रतिशत एवं आयुष चैहान ने 92 प्रतिशत  अंक प्राप्त किया। विद्यालय के संस्थापक जनाब अयाज अहमद खाँ, प्रबन्धक नवाज अहमद खॉ एवं प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह, तरन्नुम खॉनम, डॉ आजाद अहमद खॉ एवं अन्य सदस्यों ने सभी छात्र-छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों, सभी शिक्षको एवं सी.पी.एस. परिवार के शुभ-चिंतको को बधाई दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)