आजमगढ़ में लव मैरिज के बाद विवाद, ढाई महीने की बच्ची की मां लापता

Youth India Times
By -
0






पुलिस की तत्परता से मायके में मिली किरण, थाना दिवस में सुलझा मामला
आजमगढ़। जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भलुवाई गांव में लव मैरिज के बाद पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने नया मोड़ ले लिया। गांव निवासी उत्तम कुमार गौड़, पुत्र बलराम, ने प्रजापति समाज की एक लड़की, किरण, से लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन समय-समय पर तनाव भी सामने आता रहा। ढाई महीने की बच्ची के जन्म के बाद एक दिन दोनों के बीच जमकर कहा-सुनी हो गई। अगले दिन, जब उत्तम काम पर गया, तो किरण अपनी बच्ची को सास के हवाले कर मायके चली गई।
रात भर तलाश के बाद जब किरण का कुछ पता नहीं चला, तो बलराम अपने बेटे और पोती के साथ बिलरियागंज थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने तुरंत सूत्रों का जाल बिछाया और मुखबिर से पता चला कि किरण अपने मायके में है। शनिवार को थाना दिवस के मौके पर पुलिस ने किरण, उसके पिता, बलराम और उत्तम को थाने बुलाया। वहां पति-पत्नी के बीच समझौता कराया गया, और मासूम बच्ची को उसकी मां किरण के हवाले कर दिया गया। किरण के पिता को एक हफ्ते बाद बेटी को ससुराल पहुंचाने का निर्देश दिया गया। हालांकि, किरण ने पति पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए तुरंत ससुराल जाने से इनकार कर दिया और कहा कि वह इस बारे में सोचेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)