आजमगढ़ : 13 प्रधानाचार्यों पर गिरी निलंबन की गाज, डीआईओएस का सख्त एक्शन

Youth India Times
By -
0

 







अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में शासन के निर्देशों की अनदेखी, प्रबंधकों को पत्र जारी
20 मई को जारी पत्र के बावजूद कार्रवाई की रिपोर्ट नहीं, विभागीय छवि धूमिल होने का आरोप
आजमगढ़। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) उपेंद्र कुमार ने जनपद के 13 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकों को पत्र जारी कर उनके प्रधानाचार्यों को निलंबित करने का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई शासन के निर्देशों का पालन न करने और शिक्षकों का विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर समय से अपलोड न करने के कारण की गई है। इस पत्र से विद्यालयों में हड़कंप मच गया है।
डीआईओएस ने पत्र में स्पष्ट किया कि श्री दुर्गा जी उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुर, यदुनंदन इंटर कॉलेज खासबेगपुर, श्री विष्णु उच्च माध्यमिक विद्यालय सोहड़ी, मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज कंधरापुर, जन सेवक इंटर कॉलेज सलारपुर, मुबारकपुर इंटर कॉलेज, केबी इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर मार्टीनगंज, श्री दुर्गा जी इंटर कॉलेज चंडेश्वर, आदर्श इंटर कॉलेज अंवती गौरी, एसवी इंटर कॉलेज तेरहीं कप्तानगंज, इंटर कॉलेज कप्तानगंज, श्री नरोत्तम ब्रह्म इंटर कॉलेज सुंदरपुर और वीनापारा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों ने शासन के निर्देशों की अवहेलना की। इनके द्वारा शिक्षकों का विवरण समय पर अपलोड न करना और उच्च अधिकारियों के आदेशों का अनुपालन न करना सरकारी कार्य में उदासीनता दर्शाता है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है।
20 मई को जारी इस पत्र में प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि वे प्रधानाचार्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई/निलंबन कर वापसी डाक में सूचित करें। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, अब तक किसी भी विद्यालय से कार्रवाई की रिपोर्ट डीआईओएस कार्यालय तक नहीं पहुंची है। इस संबंध में डीआईओएस से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता को लेकर डीआईओएस की सख्ती को दर्शाती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)