आजमगढ़। जनपद के थाना रानी की सराय पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने पीड़ित से रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 12 लाख रुपये ऐंठे और फर्जी जॉइनिंग लेटर दिया।
पुलिस के अनुसार, सेठवल निवासी आकाश सोनकर ने 29 दिसंबर 2023 को थाना रानी की सराय में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में बताया गया कि महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, उनकी पत्नी रुचि श्रीवास्तव और बेटी रितु श्रीवास्तव ने नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये लिए। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो अभियुक्तों ने धमकी दी। इस आधार पर थाना रानी की सराय में मुकदमा संख्या 416/2023, धारा 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 और 120बी भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान, उपनिरीक्षक हैदर अली मंसूरी ने आज 25 मई 2025 को सुबह 11:20 बजे कोटिला से महेंद्र कुमार श्रीवास्तव और रुचि श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त प्रतापगढ़ के पूर्वी सहोदरपुर, मकान नंबर 286, थाना कोतवाली के निवासी हैं। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया। पुलिस ने बताया कि तीसरी अभियुक्ता रितु श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। यह कार्रवाई धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के मामलों में पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है।