भगवान परशुराम की तुलना औरंगजेब से करना दुर्भाग्यपूर्ण-हरिवंश मिश्रा
आजमगढ़। भगवान विष्णु के छठवें अवतार हिंदू धर्म के आराध्य भगवान परशुराम के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाली कांग्रेस नेता रेखा जैन के बयान को लेकर आजमगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा तथा भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। जहां रेखा जैन के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन पर कार्रवाई की मांग किया। भाजपा नेता ने कहा कि रेखा जैन ने हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है जिस तरह से रेखा जैन ने सोशल मीडिया पर भगवान परशुराम को औरंगजेब से ज्यादा आक्रांता बताया था वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सभी लोग जानते हैं कि औरंगजेब ने किस तरह से बड़ी संख्या में हिंदू धर्म के मंदिरों को तोड़ा है और हिंदू धर्म का अपमान किया है। इसके बावजूद भी जिस तरह से कांग्रेस नेत्री द्वारा महिमा मंडन किया जा रहा है। बहुत ही दुखद है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने कहा कि औरंगजेब से हमारे आराध्य भगवान परशुराम की तुलना किया जाना देश में मुसलमानों का हिंदुओं के प्रति ईर्ष्या का भाव चिंता का विषय है। कांग्रेस के लोग मुस्लिम वोट बैंक के लिए हमारे देवी देवताओं को टारगेट कर हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। इस प्रकार का कृत्य देश में हिंदू-मुस्लिम एकता को तोड़ने का कार्य कर रहा है। एक दूसरे के प्रति द्वेष भावना बढ़ रही है। ऐसे में हमारे राष्ट्रपति से मांग है कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये।