शाहजहांपुर। उप्र के शाहजहांपुर जनपद से प्रेम-प्रसंग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला जो आठ बच्चों की मां होते हुए अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी हुई है, प्रेमी द्वारा मना करने पर वह थाने पहुंच गई। प्रेमी की उम्र महिला से आधी कम है। पुलिस भी मामले को लेकर काफी हैरानी में पड़ गई। महिला द्वारा अपने प्रेमी पर और कोई अन्य आरोप नहीं लगाया गया है।
शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक महिला जो आठ बच्चों की मां है। जिसकी उम्र करीब 52 वर्ष है। उसके मुताबिक मोहल्ले के ही एक 30 साल के युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इनकी चोरी-छिपे मुलाकातें भी चलती रहीं। दोनों ने साथ-साथ रहने की कसमें भी खाईं। मंगलवार को थाने पहुंची महिला ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक द्वारा उससे निकाह का वादा किया गया था। इसलिये कुछ दिनों से महिला ने युवक पर निकाह करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया लेकिन युवक अपने वादे से मुकर गया। सभी प्रयास नाकाम होने पर महिला तहरीर लेकर थाने पहुंच गई और प्रेमी से उसका निकाह करवाने की मांग की। महिला ने दी धमकी दी कि अगर उसका निकाह युवक के साथ नहीं करवाया गया तो वह जान दे देगी। हालांकि महिला ने उक्त युवक कोई अन्य आरोप नहीं लगाया। इंस्पेक्टर क्राइम रवि कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ की गई, लेकिन वह निकाह करने से मना कर रहा है। महिला के आठ में दो बेटे जिनकी उम्र 22 तथा दूसरे की 19 साल है। पति के रहने के बावजूद महिला प्रेमी से जिद पर अड़ी हुई है।