एसडीएम पट्टी के चैंबर में घुसकर अधिवक्ता पर फायरिंग

Youth India Times
By -
0




तहसील में गोली चलने से मचा हड़कंप
पट्टी (प्रतापगढ़)। एसडीएम के चैंबर में एक अधिवक्ता ने अधिवक्ताओं पर फायर कर दिया। समय रहते हाथ ऊपर कर देने से वहां मौजूद अधिवक्ताओं की जान बच गई। घटना की जानकारी होते ही पट्टी कोतवाली पुलिस तहसील में पहुंच गई। अधिवक्ताओं के आक्रोश के चलते एसडीएम चैंबर छोड़कर बाहर निकल गए। पट्टी तहसील में शुक्रवार को दिन में करीब 11:30 बजे एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद अपने चैंबर में बैठे हुए थे। इस दौरान उनके चैंबर में अधिवक्ता मनीष तिवारी बबलू, रवि सिंह, भास्कर तिवारी, सत्यम, प्रदीप पाठक, आशीष तिवारी और उमेश तिवारी आदि अधिवक्ता किसी फाइल को लेकर एसडीएम पट्टी से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अधिवक्ता विकास श्रीवास्तव निवासी इलाही चैंबर में आया और किसी बात को लेकर पहले से मौजूद अधिवक्ताओं से उसकी कहासुनी होने लगी। आरोप है कि इसी दौरान विकास श्रीवास्तव ने असलहा निकालकर फायर कर दिया। अधिवक्ता रवि सिंह ने बताया कि असलहा निकालते ही उन्होंने विकास का हाथ ऊपर कर दिया। जिससे गोली छत पर जाकर टकराई। तहसील में गोली चलने की जानकारी होने पर कोतवाल आलोक कुमार भारी फोर्स के साथ तहसील पहुंच गए। एसडीएम चैंबर से कारतूस का खोखा पुलिस ने बरामद किया है। जो खोखा देखने से पिस्टल या रिवाल्वर का प्रतीत हो रहा है। तहसील में गोली चलने से तहसील के सारे अधिवक्ता आक्रोशित हैं। जमकर नारेबाजी तहसील में चल रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)