दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था परीक्षा, केंद्र व्यवस्थापक ने दर्ज कराया मुकदमा
आजमगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा के आठवें दिन यानी शुक्रवार को पहली पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान सचल दल की टीम ने सुभागी इंटर कॉलेज दरियाबाद पिचरी में एक युवक को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। टीम ने पकड़े गए आरोपी को मुबारकपुर थाने भिजवाया। इसके बाद संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। जिले में नकल माफियाओं के हौसल बुलंद हैं। इसकी बानगी जिले में देखने को मिल रही है। अभी बृहस्पतिवार को एसटीएफ वाराणसी की टीम ने छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया था इसके बाद भी नकल माफिया नकल कराने से नहीं चूक रहे हैं। शुक्रवार को सुबह की पाली में आयोजित हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान सुभागी इंटर कॉलेज दरियाबाद पिचरी में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी सोनू यादव जहानागंज थाना क्षेत्र के कोटवा अचलपार गांव का निवासी है। सोनू यादव असली छात्र राकेश यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।