दो बेटियों की हत्या कर मां ने धारदार हथियार से रेता अपना गला

Youth India Times
By -
0

 




पति से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम
अमरोहा। पति से विवाद होने के बाद महिला ने दो बेटियों का गला दबाकर हत्या कर दी तथा खुद भी गले पर धारदार हथियार से हमला कर जान देने का प्रयास किया। जेठानी मौके पर पहुंची तो घटना की जानकारी हुई। घायल महिला का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है तथा बेटियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह घटना नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर खुर्द की है। यहां पर स्व. विजय सिंह का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी महेंद्री देवी, तीन बेटे रामभूल सिंह, कोपिन सिंह व सचिन कुमार हैं।
रामभूल सिंह एक संचार कंपनी के अमरोहा स्थित कार्यालय में नौकरी करते हैं। मझला बेटा कोपिन सिंह गुरुग्राम स्थित एक फर्म में नौकरी करते हैं, जबकि सबसे छोटे सचिन कुमार चिकित्सक हैं तथा उनकी तैनाती लखनऊ में हैं। गांव में रामभूल सिंह की पत्नी सोनम व दो बच्चे तथा कोपिन की पत्नी सोनिया तथा उनकी दो बेटी अनुष्का व किट्टो रहते हैं। रामभूल का परिवार नीचे तो कोपिन का परिवार दुमंजले पर रहता है, जबकि सचिन की पत्नी उनके साथ लखनऊ में ही रहती हैं। एक सप्ताह पहले महेंद्री देवी को छोटे बेटे डाॅ. सचिन अपने साथ बुला कर लखनऊ ले गए थे, जबकि शुक्रवार शाम कोपिन भी छुट्टी होने पर गुरुग्राम से घर आए थे। सोमवार सुबह लगभग छह बजे वह घर से ड्यूटी के लिए निकल गए थे। वहीं, रामभूल सिंह भी ड्यूटी चले आए। पति के जाने के बाद सोनिया ने दोनों बेटियों को स्कूल नहीं भेजा। किसी समय उसने दोनों बेटियों का गला दबाकर हत्या कर दी तथा खुद के गले पर भी धारदार हथियार से हमला कर जान देने की कोशिश की। दोपहर में लगभग एक बजे सोनिया की जेठानी सोनम ने कोई चहल-पहल नहीं देखी तो वह देखने के लिए ऊपर गई, वहां का नजारा देख कर चीख निकल गई। दोनों बच्चियों के शव चारपाई पर पड़े थे तथा खून से लथपथ सोनिया भी फर्श पर पड़ी थी। वह शोर मचाती हुई घर से बाहर भागी तथा पड़ोसियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फौरन ही सोनिया तो अमरोहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एएसपी राजीव कुमार सिंह, सीओ पंकज त्यागी, प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।
उधर, एसपी अमित कुमार आनंद ने अस्पताल जाकर घायल सोनिया के बारे में जानकारी ली। एसपी ने बताया कि पति से विवाद के बाद सोनिया ने यह कदम उठाया है। सारे मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)