आजमगढ़ : छात्रा ने मौलवी पर लगाया दुष्कर्म का प्रयास का आरोप

Youth India Times
By -
0



विरोध पर मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध तरीके से चलाए जा रहे मदरसे के मौलवी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. छात्रा ने विरोध किया तो मौलवी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. किसी तरह मौलवी के चंगुल से बचकर घर पहुंची छात्रा ने आपबीती घरवालों को दी. इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और मौलवी के खिलाफ तहरीर दी. इस मामले मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय सुलह-समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है. छात्रा की तहरीर के अनुसार एक गांव निवासी मौलवी साकिब अंसारी मदरसे में बच्चों को पढ़ाता है. छात्रा का आरोप है कि मौलवी ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. परिजनों की मदद से पुलिस में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस जांच के नाम पर तीन दिनों तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की. इस बीच पुलिस समझौते का दबाव बनाती रही. हालांकि तीन दिनों के बाद रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय सुलह की बात कह रही है. जहानागंज थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार का कहना है कि छात्रा के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द की उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)