आजमगढ़ : बिलों में संशोधन न हो पाने से नहीं मिल पा रहा ओटीएस योजना का लाभ

Youth India Times
By -
0



उपभोक्ता घण्टों कार्यालय में कर रहे इन्तजार, घर बैठे मीटर रीडिंग बनाने का आरोप
रिपोर्ट-आरपी सिंह
फूलपुर-आजमगढ़। पावर कॉपोरेशन निगम द्वारा विद्युत बकायदारों के सर चार्ज माफी व ओटीएस कराने के बाद किस्तों में बकाया बिल भुगतान का आसान तरीका अपना कर राहत पहुंचाने का कार्य महीनों से कर रही है। जिसके लिए सोमवार हो या रविवार विद्युत केंद्रों पर अभियन्ता उपखण्ड अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सभी कार्यालय द्वारा गांव में कैम्प लगाकर उपभोक्ता को सहूलियत देकर लाभ पहुचाने का निर्देश दिया गया था। महीनों से चल रहे अभियान में पूर्ण रूप से सफलता न मिलने के कारण तीसरा चरण का समय एक फरवरी से पन्द्रह फरवरी तक बढ़ाया गया। लेकिन सबसे दुखद यह है कि मनमाने ढंग से घर बैठे मीटर की रीडिंग करने के कारण उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में काफी बढ़ोत्तरी हो गयी है। कई उपभोक्ताओं ने यह आरोप लगाया कि एक किलोवाट कनेक्शन में करीब चार हजार बिल आयी है तो वहीं कुछ उपभोक्ताओं की बिल करीब 60 हजार रूपये आई है जिसको सही करने के लिए विभागीय लोगों द्वारा सुविधाशुल्क की मांग की जा रही है। रीडिंग सही करने की मांग को धता बताते हुए बकाये के नाम पर विद्युत विच्छेदन कर दिया जा रहा है। इस सम्बंध में अधिशाषी अभियंता विद्युत फूलपुर केके वर्मा से बात करने पर उन्होंने सारे आरोपों को झूठ बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)