नवाबगंज। नवाबगंज में दीदी के देवर की छेड़खानी के डर से दो छात्राओं ने गांव छोड़ दिया। अब आरोपी धमकी दे रहा है। पिता ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी है। क्योलड़िया थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले ग्रामीण की दो बेटिया कॉलेज में पढाई करती थी। उसका आरोप है कि उसकी बड़ी बेटी का देवर उनके कॉलेज आने-जाने के दौरान उनसे छेड़छाड़ करता है। वह उनका पीछा कर फब्तियां कसता है। शिकायत उन्होंने दामाद और उसके पिता से की। फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। परेशान होकर उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को नवाबगंज के गांव में रहने वाले उनके मामा के घर भेज दिया।
आरोपी वहां भी जाकर उनसे छेड़छाड़ करने लगा। उन्होंने फिर उसके पिता से इसकी शिकायत की। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उनकी बेटियों को फोन कर धमकाने लगा। परेशान होकर वह अपने परिवार को साथ ले नोएडा चले गए। लेकिन वह नोएडा जाकर भी उनकी बेटियों को परेशान करने लगा। उसके डर से उनकी बेटियों ने पढ़ाई भी छोड़ दी। परेशान पिता ने गुरुवार को थाना नवाबगंज में तहरीर दी है।