आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली में उस समय काफी गहमा गहमी उत्पन्न हो गयी, जब दो औरतों ने एक दूसरे पर अपने-अपने पति के पास जाने का आरोप लगाया। कोतवाली परिसर में ही दोनों महिलाएं एक दूसरे पर बातों से हमलावर होती रही। पुलिस भी आरोपों के इतर दोनों का शांति भंग में चालान करते हुए अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे चुनूगपार निवासी मीना पत्नी मिस्टर ने आरोप लगाया कि जब उसके पति रात में मंडई में सोने जाते हैं हुशनैन पत्नी शब्दा निवासी चुनूगपार रात में उनके पास चली जाती है। इस बात को लेकर दोनों आपस में भिड़ गई, जिससे दोनों को काफी चोटें आई। दोनों ने एक दूसरे का चेहरा नोंच लिया। इस मामले को लेकर दोनों एक साथ लगभग 11 बजे जीयनपुर कोतवाली पहुंची और कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह से शिकायत की। थाने में दोनों ने एक दूसरे पर एक दूसरे के पति के पास जाने का आरोप लगाया। जिस पर जीयनपुर कोतवाल के निर्देश पर पुलिस ने दोनों की तहरीर लेकर मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों का मुकदमा पंजीकृत कर दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया।