यूपी का दूल्हा, एमपी की दुल्‍हनिया, राष्‍ट्रपति भवन में लिए 7 फेरे

Youth India Times
By -
0

 




राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दूल्हा-दुल्हन को गुलदस्ता भेंट कर दिया आशीर्वाद
देवरिया। हम घर, होटल, मैरिज और बैंक्वेट हॉल में तो शादियां होते देखते ही रहते हैं लेकिन पहली बार राष्‍ट्रपति भवन में शादी की खबरें जिसने भी सुनीं उसकी इस शादी के बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा जानने की जिज्ञासा हो गई। आइए आपको भी बताते हैं इस शादी के बारे में। दूल्‍हा बने यूपी के देवरिया के अवनीश और दुल्‍हन बनीं मध्‍य प्रदेश की पूनम बुधवार की शाम राष्‍ट्रपति भवन में सात फेरे लिए। राष्‍ट्रपति की पीएसओ पूनम और असिस्‍टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी की शादी धूमधाम से हुई। शादी समारोह में पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दूल्हा-दुल्हन को गुलदस्ता भेंट कर आशीर्वाद दिया। बताया जा रहा है कि यह पहला मौका है जब राष्‍ट्रपति भवन में किसी अफसर की शादी की शहनाई गूंजी। इसी वजह से इस शादी को ऐतिहासिक भी कहा जा रहा है।
देवरिया के भटनी के रहने वाले पंडित राजेश मिश्र ने तिलक और शादी का कार्यक्रम विधिवत संपन्‍न कराया। देवरिया के के भाटपार रानी क्षेत्र के बड़का दुबे गांव के रहने वाले अनिल तिवारी के बेटे अवनीश तिवारी सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं। वहीं, मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी के की श्रीराम कॉलोनी की रहने वाली पूनम राष्‍ट्रपति की पीएसओ असिस्‍टेंट कमांडेंट हैं। 12 फरवरी को राष्‍ट्रपति भवन में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
शादी के लिए अवनीश तिवारी का परिवार दो दिन पहले ही दिल्‍ली पहुंचा था। 11 फरवरी को तिलक का कार्यक्रम रखा गया था। बुधवार को हल्दी की रस्‍म के बाद शादी सम्पन्न हुई। शादी में शामिल होने को देवरिया के बड़का गांव से दर्जन भर परिजन रिस्तेदार पहुंचे थे। भटनी के पंडित राजेश मिश्र ने तिलक का कार्यक्रम विधि-विधान से सम्पन्न करने के बाद शादी कराई। इस शादी को लेकर गांव में उत्साह है और परिजन काफी खुश हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)