आजमगढ़ : संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम भाई बहन की ताल में डूबने से हुई मौत

Youth India Times
By -
0

गुरुवार की सुबह रहस्यमय तरीके से हो गए थे लापता

आजमगढ़। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना ने सबको झझकोर के रख दिया। शुक्रवार की सुबह मासूम भाई बहन की लाश ताल में उतराए मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। दोनों मासूम गुरुवार की सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे। घटना से मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव निवासी अरहमा उम्र लगभग 6 वर्ष और अब्दुल वदूद उम्र लगभग 3 वर्ष पुत्र मोहम्मद तालिब बीते गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गए थे। गुरुवार को ही बच्चों के परिजनों ने इसकी सूचना लिखित तौर पर रौनापार थाने पर दी। पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी। आज शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे सोन बुजुर्ग गांव से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर स्थित लाल के पानी में भाई-बहन का शव उतराया हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। वहीं उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)