बीमार सिपाही को दी थी अश्लील सलाह, विभागीय जांच शुरू
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में लड़कियों को लेकर अभ्रद टिप्प्णी करना एक इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया। दरअसल, बीमार सिपाही को मीट खाने और लड़कियों से अश्लीलता करने की सीख देने में बहेड़ी सर्किल के एक इंस्पेक्टर फंस गए हैं। दोनों की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने सीओ बहेड़ी को जांच के निर्देश दिए हैं। 20 तक सीओ रिपोर्ट देंगे। रविवार को सोशल मीडिया पर 45 सेकंड का एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें बहेड़ी सर्किल के एक थाने के इंस्पेक्टर अपने थाने के एक बीमार सिपाही सुरेंद्र से उसका हालचाल पूछ रहे हैं कि क्या वह जिला अस्पताल में भर्ती है। बातचीत के दौरान ही सिपाही कमजोरी बताने लगता है तो इंस्पेक्टर उसे स्वस्थ होने के लिए मीट खाने और लड़कियों से अभद्र कृत्य करने की सीख देने लगते हैं। किसी ने उन दोनों की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह को इसकी जांच सौंपी है।