चकनाचूर हुए रेलवे अफसर के शादी के अरमान

Youth India Times
By -
0

 

बारात निकलने से पहले पहुंची प्रेमिका ने जमकर किया बवाल

लखनऊ। मोहनलालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में रविवार शाम रेलवे अफसर की बरात निकलनी थी। इस बीच अफसर के घर उनकी प्रेमिका पहुंच गई। इस दौरान उसने हंगामा किया और बरात नहीं निकलने दी। पुलिस का कहना है कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। रेलवे से सेवानिवृत्त अधिकारी की बेटी की शादी मोहनलालगंज में रहने वाले रेलवे अफसर से तय हुई थी। अफसर का तिलक शनिवार को हुआ था, जबकि शादी रविवार को थी। अफसर की बरात शहीद पथ स्थित गेस्ट हाउस पहुंचनी थी। रविवार शाम सभी बरात निकालने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच अफसर की प्रेमिका मुंबई से घर आ धमकी। उसे देखकर सभी चकित रह गए। रेलवे अफसर की होने जा रही शादी का विरोध करते हुए प्रेमिका ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बात बढ़ने पर लोग उसे मनाने में जुट गए, लेकिन वह नहीं मानी और बरात नहीं निकलने दी। उधर, काफी समय बीतने के बाद भी जब बरात गेस्ट हाऊस नहीं पहुंची तो लड़की पक्ष के लोग अफसर के घर आ गए। रेलवे अफसर की प्रेमिका की बात सामने आने पर उनके होश उड़ गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक शख्स थाने पहुंचा था, पर उसने कोई तहरीर नहीं दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)