सैंकड़ों लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
आजमगढ़। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन नंद फ्यूल पेट्रोल पंप रोहुआ मुस्तफाबाद में मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा एवं हैप्पी ड्राइवर्स -डे के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन के० एम० रायडू मुख्य प्रबंधक इंडियन आयल डिविजनल ऑफिसर एवं पेट्रोल पंप मालिक कृष्णानंद यादव ने केक काटकर किया। कार्यक्रम का संचालन रुपेश सिंह सेल्स ऑफिसर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने किया। मुख्य अतिथि के०एम० रायडू मुख्य प्रबंधक इंडियन आयल डिविजनल ऑफिसर वाराणसी ने शिविर में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ड्राइवरों को संबोधित करते हुए बताया कि गाड़ी की रख-रखाव एवं ड्राइवर का हेल्थ चेक-अप समय-समय पर क्यों कराना अति आवश्यक है। उन्होंने इस बाबत विशेष जानकारी दी। शिविर में डॉक्टर जी० के० यादव एवं उनके सहयोगी डॉक्टरों द्वारा ब्लड प्रेशर ,आंख, कान, शुगर, बुखार व गला आदि का चेक-अप किया गया। कार्यक्रम का समापन पेट्रोल पंप के मालिक कृष्णानंद यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पेट्रोल पंप के मालिक कृष्णानंद यादव, पेट्रोल पंप के मैनेजर अवनीश सिंह, डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार यादव एवं नंद एकेडमी महिला महाविद्यालय के प्रबंधक सच्चिदानंद यादव, प्राचार्य डॉ ०बृजेश कुमार मौर्य एवं सैकड़ों की संख्या में ड्राइवर आदि उपस्थित रहे।