मौके पर पीएसी के साथ भारी मात्रा में पुलिस तैनात
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कस्बा में छ: सितंबर की रात टहलने समय दो युवकों पर कार चढ़ने से गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसमें कस्बा निवासी तेरस की 11वें दिन मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने आरोपित दाउद के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान जमकर पथराव किया। सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण चिराग जैन, एसडीएम बूढ़नपुर पंकज दीक्षित, क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह काबू में ले लिए। सुरक्षा की दृष्टिगत मौके पर पुलिस और पीएसी तैनात कर दीगई है।
बताते चलें कि अतरौलिया कस्बा के खानपुर फतेह मोहल्ला निवासी तेरस सोनकर और सदर बाजार मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश चौरसिया छ: सितंबर की शाम बाजार में टहलने के लिए निकले थे। इस दौरान मुहम्मद दाउद पर आरोप लगाया गया कि उसने तेरस और ओमप्रकाश पर कार चढ़ा दी थी। तेरस को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने आज मंगलवार को दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों द्वारा पहले अस्पताल के सामने जाम लगाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इस बाबत एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मौत के बाद आक्रोश उपजा था। लोगों को शांत करा दिया गया है। एहतियान फोर्स तैनात कर दी गई है।