आजमगढ़ : आरती यादव ने जीता स्विफ्ट कार

Youth India Times
By -
0
आजमगढ़ महोत्सव के अन्तर्गत मेगा लकी ड्रा कूपन के नाम किये गये घोषित
जिलाधिकारी नवनीत चहल ने छोटे बच्चों द्वारा बाक्स से निकलवायी पर्चियां


आजमगढ़। जनपद में 18 सितम्बर से 22 सितम्बर तक राजकीय पालीटेक्निक में आयोजित हुए आजमगढ़ महोत्सव-2024 के अन्तर्गत मेगा लकी ड्रा कूपन के विजेताओं का आज हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में नाम घोषित किया गया। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा छोटे बच्चे से पर्ची बाक्स में से पर्ची निकलवाकर मेगा लकी ड्रा के प्रथम विजेता आरती यादव सहसपुर आजमगढ़ को स्विफ्ट कार, द्वितीय विजेता द्वारिकाधीश लालगंज को इग्निश कार एवं तृतीय विजेता आलोक वर्मा अम्बेडकरनगर, पूनम गुप्ता जौनपुर अजोरही, कुसुम यादव जिगवनिया मझउंवा को ई-स्कूटी दिया गया। इसी के साथ ही दैनिक लकी ड्रा कूपन के अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पर्ची बाक्स में से पर्ची निकलवाकर एलईडी टीवी, स्मार्ट फोन एवं मिक्सर दिया गया। दैनिक लकी ड्रा कूपन के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार एलईडी टीवी, द्वितीय पुरस्कार 04 स्मार्ट फोन एवं तृतीय पुरस्कार 20 मिक्सर शामिल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)