आजमगढ़: मनबढ़ों ने मुंडेश्वर नाथ मंदिर के महंत को पीटा

Youth India Times
By -
0
वाहन साइड में खड़ा करने की बात को लेकर हुआ विवाद

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली के ईदगाह मुंडियार गांव में रविवार को वाहन साइड में खड़ा करने की बात लेकर ड्राइवर से विवाद होने पर बीच बचाव करने गए मुंडेश्वर नाथ मंदिर के महंत अनिल महराज को मनबढ़ों ने लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। महंत की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुंडेश्वर नाथ मंदिर के महंत अनिल दास महाराज मंदिर में सोमवार से होने वाले विष्णु महायज्ञ की तैयारी को लेकर वाहन से मुंडियार ईदगाह के पास जरूरी सामान लेने निकले थे। ईदगाह के पास ड्राइवर ने वाहन को साइड में खड़ा दिया और अनिल दास महराज सामान लेने लगे। इस बीच पीछे से कुछ मनबढ़ लोग वाहन से आए और ड्राइवर से वाहन को खड़ा करने को लेकर विवाद कर दिए। महंत ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तोको लाठी-डंडे मारने के बाद कपड़ा फाड़ दिया। उन्हें दाहिनी बांह में चोट लगी है। कोतवाल शशिचंद चौधरी का कहना है कि महंत की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)